MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 सीटों से प्रत्याशी घोषित

वास्तविक भारतीय भारत पार्टी ( VBP ) ने नरसिंहपुर और बरगी सीट से उतारे कैंडिडेट
 
 | 
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 सीटों से प्रत्याशी घोषित

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में एक नई पार्टी वास्तविक भारत पार्टी ने सबसे पहले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है हालांकि वास्तविक भारत पार्टी ने अभी सिर्फ 2 सीटों से कैंडीडेट्स के नामों का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में हुए वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस रहे वरद मूर्ति मिश्रा ने जबलपुर जिले की बरगी और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

वास्तविक भारत पार्टी के संस्थापक वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा कि हमारे MP में 28 प्रत्याशी तय हो चुके हैं। अगले 1 महीने में इनकी सूची अधिकारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी।


वास्तविक भारत पार्टी ने बरगी में आशीष पटेल, गोटेगांव में हरिगोविन्द झारिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरसिंहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे हरिगोविंद झारिया को वास्तविक भारत पार्टी ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं जबलपुर जिले की बरगी सीट से भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रहे आशीष पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं कार्यक्रम में जबलपुर में बीजेपी अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक आशीष पटेल ने मंच से कहा कि मैंने महिलाओं और बेटियों के साथ भाजपा के कहने पर झूठ बोला, इसके लिए मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं। 

आशीष पटेल ने मंच से कहा मैंने पिछले दो चुनाव में लाडली लक्ष्मी योजना के बहाने महिलाओं और बेटियों के साथ झूठ बोलकर उनके वोट लिए। उनके साथ विश्वासघात किया। भाजपा के कहने पर मैंने  महिलाओं से झूठ बोलकर बीजेपी को वोट दिलाए। लेकिन मेरी आंखें खुल गई हैं और अब मैं भाजपा छोड़कर वास्तविक भारत पार्टी में वरद मूर्ति मिश्रा के साथ काम करूंगा।MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 सीटों से प्रत्याशी घोषितराष्ट्रीय अधिवेशन में वास्तविक भारत पार्टी ( VHP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बराबरी का मौका मिला लेकिन यह दोनों दल दिशाहीन विजन हीन हैं। वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा लाडली बहना योजना महिलाओं को ट्रैप में फंसाने का जरिया है जिस सरकार के पास 3:30 लाख करोड़ का कर्ज हो वह महिलाओं को कैसे पैसा दे पाएगी? सरकार कर्ज चुकाएगी या महिलाओं को पैसा देगी? यह सिर्फ चुनावी योजना है दिसंबर के बाद यह बंद हो जाएगी।

पूर्व आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा- नौकरी में रहकर छोटे- छोटे काम कर सकते हैं। लेकिन अगर जिले का युवा आ जाए नौकरी मांगने लगे तो इसका हल अधिकारियों के पास नहीं है। किसानों को अच्छा खाद बीज चाहिए तो अफसर नहीं दे सकता। कलेक्टर के पास इनका निदान नहीं हैं। कलेक्टर शिक्षकों के ट्रांसफर कर सकता है । आईएएस आईपीएस समाज का भला कर सकते हैं, ये गलतफहमी है। मैं वहीं से निकल कर आया हूं।

पूर्व आईएएस ने कहा- आईएएस लॉबी में अगर आधे लोग भी अच्छे होते तो वे समाज को बदलने का काम कर सकते थे। जब तक राजनीति में परिवर्तन नहीं लाते, तब तक कुछ नहीं बदल सकता। एक आदमी को दस साल में रोजगार का अवसर नहीं मिला तो उसका जीवन बर्बाद हो गया। कैरियर बनाने का समय 60 साल की उम्र में नहीं होता। बेहतर अवसर न मिलने के लिए सरकार जिम्मेदार है। तंत्र में गुंजाइश है।

 
VHP नेता पूर्व आईएस वरद मूर्ति मिश्रा ने कहा कि वे 42 महीनों में 25 लाख लोगों को रोजगार दे सकते हैं। हर जरूरतमंद परिवार की महिला को रोजगार देंगे। 

पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 20 सालों में इंडस्ट्रियल समिट हुई। बडे लोग आकर जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। अनिल अंबानी को एक बार 5 हजार एकड जमीन दी गई थी। नेता ये बात बाहर कहते हैं कि वे उद्योग लगाएंगे तो रोजगार मिलेगा। कारखानों में अब सौ साल पहले जैसे लोग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। साउथ कोरिया में एक बार हुंडई का कारखाना देखने गया था वहां कोई आदमी काम नहीं कर रहा था। पूरा काम ऑटोमेटिक मशीनों से हो रहा था। ऐसे में जो सरकार ये दावा और वादा कर रही है कि उद्योग लगने से रोजगार मिलेंगे, ये सरासर झूठी बात है।