Junior Doctor Committed Suicide: एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर जूनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या

भोपाल के कोहेफिजा स्थित फ्लैट की घटना, जांच में जुटी पुलिस

 | 
bhopal

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से गाइनेकोलॉजिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली डॉ बाला सरस्वती ने बेहोशी की दवा यानी एनएसथीसिया का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया है।  बताया जा रहा है को मृतका डॉक्टर तीन महीने से ऊपर की प्रेग्नेंट थीं। इस तरह एक साथ दो जान चली गई।


 मिली जानकारी के अनुसार डा. सरस्वती ने इंजेक्शन के जरिए ये ओवरडोज रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लिया। सोमवार की सुबह छह बजे कोहेफिजा स्थित कहकशा अपार्टमेंट के जी-2/2 फ्लैट में उनके पति जयवर्धन चौधरी ने उन्हें अपने कमरे में अचेत पड़े देखा। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

bala

आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं बाला
कोहेफिजा थाना टीआई विजय सिंह सिसौदिया से मिली जानकारी के मुताबिक डा. सरस्वती मूलत: आंध्र प्रदेश की रहने वाली थीं। उनके पति जयवर्धन चौधरी साथ में कोहेफिजा के कहकशा अपार्टमेंट में रहते हैं। यहां यह दंपती छह महीने पहले ही शिफ्ट हुए थे। चौधरी सेंट्रल सर्विसेस के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना बता रहे हैं।


बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित उनके परिजनों को मामले की सूचना दी गई है उनके आने के बाद ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।