Bogus Lawyer: LLB की पढ़ाई किए बगैर युवक बना अधिवक्ता, 2 साल से कर रहा था वकालत, FIR दर्ज

मंदसौर के अधिवक्ता के नामांकन पर फोटो चस्पा कर रीवा का युवक बन गया वकील

 | 
court

रीवा जिले में अजब गजब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति एलएलबी की पढ़ाई किए बगैर ही अधिवक्ता बन गया। अधिवक्ता की यूनीफॉर्म पहनकर वह न्यायालयीन गतिविधियों में हिस्सा भी लेता रहा। हाल ही में इस बात का खुलासा होने पर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने फर्जी अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।


पूरा मामला न्यायालय परिसर का बताया जा रहा है। जिला न्यायालय में कार्यरत अमित कुमार पाण्डेय नामांकन क्र. एमपी 6080/2021 में अपना नाम व फोटो चस्पा कर अधिवक्ता बन गया रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के भदोही गांव निवासी युवक लगातार 2 साल तक न्यायालय गतिविधियों में शामिल होता रहा कई विचाराधीन प्रकरणों में अपना वकालतनामा लगाकर पैरवी भी किया कुछ लोगों को उसकी डिग्री पर शक हुआ तो उन्होंने राज्य अधिवक्ता परिषद से अधिवक्ता के संबंध में जानकारी मांगी तब जाकर पूरा मामला सामने आ गया।


पता चला कि इस नाम का कोई अधिवक्ता रजिस्टर्ड ही नहीं है। आरोपी का नामांकन क्र. मंदसौर के अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह पनवार पिता रघुवीर पनवार जिला महादेव वार्ड 27 का निकला। उसकी वैधता 31 दिसम्बर 2021 से 30 दिसम्बर 2023 तक मिली। आरोपी ने उनके लिख दिया। उनकी फोटो फर्जी कागज तैयार कर लिया। दे रही है। उसके आधार पर वह न्यायालयीन गतिविधियों में हिस्सा लेने लगा इसकी शिकायत प्रज्वल पांडे पिता शैलेंद्र पांडे निवासी घाघरा थाना सगरा ने सिविल लाइन थाने में की इस पर जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कई विचाराधीन प्रकरणों में अधिवक्ता है आरोपी
आरोपी न्यायालय में विचाराधीन कई प्रकरणों में अधिवक्ता है। बकायदे उसका वकालतनामा भी लगा है। इन प्रकरणों की वह पैरवी भी कर रहा है। इसके अतिरिक्त कई अन्य दस्तावेजों में भी उसके हस्ताक्षर हैं, जिसकी जानकारी अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। पुलिस जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला के भलुही गांव निवासी यह युवक नाम के आगे अपना नाम और पता अब इस मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में लग गई है। जांच के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करने की जानकारी दे रही है।

एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत आई थी। उसमें बिना एलएलबी पढ़े वह फर्जी नामांकन के आधार पर अधिवक्ता बनकर न्यायालयीन गतिविधियों में हिस्सा ले रहा है। साक्ष्य सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा