Rewa में दर्दनाक सड़क हादसा, दो कार सवार जिंदा जले

गुड मॉर्निंग डिजिटल। रीवा।रीवा में दो कार सवार जिंदा जल गए। घटना चोरहटा थाना इलाके के जेपी ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 2 बजे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार को 100 मीटर तक घसीटते चला गया।जहां रीवा में एक लोडिंग ट्रक और कार की भिडंत से कार
 | 
Rewa में दर्दनाक सड़क हादसा, दो कार सवार जिंदा जले

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा।रीवा में दो कार सवार जिंदा जल गए। घटना चोरहटा थाना इलाके के जेपी ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 2 बजे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार को 100 मीटर तक घसीटते चला गया।जहां रीवा में एक लोडिंग ट्रक और कार की भिडंत से कार में आग लग गई है। जहां जिंदा जलने से दो लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो लोगों की जिंदगियां लील ली हैं। आपको बता दें घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां लोड ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

दो की जलने से मौत
बताया जा रहा है कि चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात करीब 1 बजे के आसपास लोड ट्रक और कार की भीषण टक्कर हुई। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जिस ट्रक की भिडंत हुई वह ट्रांसफॉर्मर से लोड था। इस कारण टक्कर के दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी। हादसे में कार सवार दो ही लोगों की जलने के कारण मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी के साथ प्रशासनिक टीम के साथ फायर बिग्रेड की टीम ने भी पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना इतनी भीषण भी ​की गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई है।