जबलपुर के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, कल से चार घंटे के लिए फीडर होंगे शटडाउन

जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईटी पार्क सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण कल 4 घंटे शहर के कुछ हिस्सों में सप्लाई बाधित रहेगी। जिसमें मदन महल, महानद्दा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल गोलबाजार, दिक्षितपुरा, बड़ा फुहारा, बलदेवबाग क्षेत्र मेडिकल क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसके कारण 33 केवी जे 1, जे2 और जे3 फीडर का शटडाउन का 4 घंटे के लिए किया जाएगा। हालांकि कार्य की समयावधि को बढ़ाया और घटाया भी जा सकता हैं।
बढ़ाई - घटाई जा सकती है समयावधि
स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत के मुताबिक जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईटी पार्क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 33 केवी जे 1, जे2 एवं जे 3 फीडर का शटडाउन कल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगभग 4 घंटे के लिए जाने की आवश्यकता है। इसके अंतर्गत मदन महल, महानद्दा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल, गोलबाजार, दीक्षितपुरा, बड़ा फुहारा, बलदेवबाग क्षेत्र, मेडिकल क्षेत्र की विद्युत सप्लाई और संबधित एचटी कनेक्शन की विद्युत सप्लाई लगभग 4 घंटे के लिए बंद रहेगी। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार कार्य की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।