PM Modi In Jabalpur: जबलपुर में PM मोदी का भव्य रोड शो, हाथ में कमल निशान लेकर जनता का किया अभिवादन

लोगों का उमड़ा हुजूम, मोदी-मोदी के नारे से गूंजा एक किमी का क्षेत्र

 | 
Pm modi

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत बीजेपी के स्टार प्रचार पीएम मोदी ने जबलपुर से रोड शो के साथ की। इस दौरान जबलपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री का रोड शो जबलपुर शहर के कटंगा से शुरू होकर छोटी लाइन में खत्म हुआ। एक रथनुमा वाहन में सवार होकर पीएम मोदी ने लगभग एक किमी के रोड शो के दौरान हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे रोड शो में पीएम मोदी को देखकर सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम ने भी किसी को नाराज नहीं किया, हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री भगवा पोशाक पहनकर रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ रथ में प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव व जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशीष दुबे व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मौजूद रहे। 

jabalpur

प्रधानमंत्री को देखने पूरे रास्ते सड़क, इमारत हर तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रोड शो में अलग-अलग कई मंच भी लगाए गए थे। जिसमें रानी दुर्गावती, आदिवासी लोकनृत्य, गोंडी, सैला और बधाई नृत्य से लेकर हिंदुत्व की झलक नजर आई। लगभग एक किमी का रोड शो छोटी लाइन में करीब 45 मिनट में खत्म हुआ। पूरे रोड शो के दौरान पीएम मोदी व सीएम डॉ मोहन यादव हाथ में कमल निशान की प्रतिकृति लिए रहे। बीच बीच में पीएम मोदी उसे रखकर दोनो हाथ जोड़कर सिर झुकाकर नमन करते दिखे।

  
  
मंच टूटने से हुआ हादसा
पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ रही। हर कोई मोदी जी की एक झलक पाने की कोशिश में लगा था। इसी दौरान दो मंचों के टूटने की भी खबर आई। बताया जा रहा है कि मंच में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए और मंच धराशायी हो गया। इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। 
jabal