TS Singh Deo Deputy CM : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चली सियासी चाल, टीएस सिंह देव को बनाया उप-मुख्यमंत्री

देखिए कांग्रेस की इस डैमेज कंट्रोल रणनीति पर क्या बोले पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री
 | 
Ts singh deo

छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने की बुधवार को घोषणा की. नई जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है. राज्य में सीएम बघेल को 'काका' तो टीएस सिंह देव को 'बाबा' बुलाया जाता है. बुधवार को छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में बैठक हुई थी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव पहुंचे थे.

TS Singh Deo

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एलान किया कि कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) ने टीएस सिंहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मजबूती का मैसेज दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा "हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं," लेकिन बीजेपी ने इस पर सवाल उठाया है.

महाराज साहेब को बधाई

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की जोड़ी ने कांग्रेस को सत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं."

पूर्व सीएम का कांग्रेस पर शायराना तंज


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी तंज कसते हुए लिखा "डूबने लगी कश्ती तो कप्तान ने कुछ यूं किया, सौंप दी है पतवार आधी दूसरे के हाथ में."