दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच की सुविधा

गुड मॉर्निंग डिजिटल। बिलासपुर। SECR रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधाजनक, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और
 | 
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच की सुविधा

गुड मॉर्निंग डिजिटल।

बिलासपुर। SECR रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधाजनक, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

इसी कड़ी में मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

यह सुविधा 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 02 फरवरी 2023 से तथा 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में 04 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी | इसी प्रकार 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में 06 फरवरी 2023 से तथा 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में 07 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी।