Chhattisgarh News: इंटरनेशनल हाफ मैराथन में पूनम ने, पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रकाश राव ने मारी बाजी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों ने देश में लहराया अपनी प्रतिभा का परचम 

 | 
Chhattisgarh

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला एथलीट पूनम दिनकर सोनू ने जम्मू कश्मीर में आयोजित इंटरनेशनल हाफ मैराथन प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केन्या की एथलीट रही। 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला एथलीट पूनम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर के अकाउंट विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है ।  इससे पहले भी पूनम कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में देश एवं भारतीय रेलवे का परचम लहरा चुकी है । 

Chhattisgarh
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी देश एवं भारतीय रेलवे के साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रोशन कर रहे है।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम को अंतराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक नीनु इटियेरा द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।


पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एसईसीआर के टीएस प्रकाश राव को मिला प्रथम स्थान
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के पुरुष खिलाड़ी टी. एस. प्रकाशराव ने 31 अगस्त से 4 सितम्बर 2024 तक नेपाल के रंगसाला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पोखरा में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स-2024 के 120 किलोग्राम वर्ग के पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम पुरस्कार किया है। 


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी टी. एस. प्रकाश राव बिलासपुर स्टेशन में वाणिज्य विभाग में डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत है । इससे पहले भी प्रकाश राव कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में देश एवं भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।


बिलासपुर मंडल द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी देश एवं भारतीय रेलवे के साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन कर रहे है।


उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।