Chhattisgarh News: पति की चिता में महिला के सती होने की खबर, फारेंसिक टीम ने अस्थियों का लिया सैंपल

शमशान में मिली महिला की साड़ी, चश्मा और चप्पल

 | 
Raipur

रायपुर। खबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से है जहां बीते रविवार की रात एक गांव में ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस और प्रशासन को भी परेशान कर दिया है। गांव की एक महिला के अपने पति के साथ जलती चिता में सती होने की घटना ने सबको चौंका दिया है। श्मशान घाट के पास गुलापी बाई की साड़ी, चश्मा और चप्पल चिता के पास तो है लेकिन महिला कहीं नहीं मिली। हालांकि पुलिस का कहना है कि सती होने का तरीका अलग है और यह महिला मिसिंग है। पुलिस के अनुसार चिता पर पास में कोई ऐसे चिन्ह नहीं मिल रहे जिससे लगे कि कोई  दूसरा व्यक्ति भी इस चिता में जला है। 


जानकारी के मुताबिक़ रायगढ़ के चिटकाकनी गांव में 14 जुलाई को जयदेव गुप्ता 59 साल की मृत्यु कैंसर के कारण हो गई। जयदेव इस बीमारी से करीब 10 साल से जूझ रहा था। रविवार को शाम करीब 5 बजे उसका दाह संस्कार किया गया। दो घंटे बाद ही उसके परिजन वापस लौटकर आए और सो गए। 


लेकिन रात करीब 11 बजे जब उसके बेटे सुशील ने अपनी मां गुलापी बाई को कुछ कहना चाहा तो वह घर में कहीं नहीं थी। उसने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। उसके परिजन उसे खोजते खोजते उस जगह पहुंचे जहां मृतक जयदेव की चिता जल रही थी। उन्होंने यहां देखा कि गुलापी बाई की साड़ी, चश्मा और चप्पल चिता के पास तो है लेकिन महिला कहीं नहीं है। घरवालों को आशंका बकों है कि गुलपी बाई भावनाओं में बहकर अपने पति की चिता में बैठकर सती हो गए गई। पुलिस इसे गुमशुदगी मानकर छानबीन कर रही है वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीण महिला को सती बता रहे हैं। 
 

Raipur

तालाब में डूबने की आशंका
शमशान घाट के बगल में एक तालाब है, जिससे महिला के उसमें डूब कर आत्महत्या करने की आशंका भी जताई जा रही है। इस कारण तालाब में सचिंग कराने की बात कही जा रही है। बहरहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रहस्य बरकरार है। गुलापी गुप्ता के गायब होने की घटना ने पुलिस के माथे पर भी बल ला दिया है।

 


पुलिस जांच में जुटी 
परिजनों की सूचना पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव का कहना है कि आज के इस दौर में यह संभव नहीं है, किंतु संदेह के आधार पर शवदाह स्थल से राख और हड्डियों के अवशेष को इकट्ठा   कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।