Chhattisgarh News: डेढ़ लाख से ज्यादा नगदी से भरा बैग ट्रेन में छूटा, आरपीएफ कोरबा ने सही सलामत लौटाया

विषाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में नोरला से रवाना हुए थे कृष्ण कुमार अग्रवाल 

 | 
Chhattisgarh

बिलासपुर। 17 जनवरी को विषाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस के बी-3 कोच में नोरला से रायपुर तक यात्रा कर रहे यात्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने रायपुर स्टेषन में उतरने के दौरान अपना पि_ू बैग ट्रेन में छोड दिया जिसके संबंध में उनके द्वारा रेल मदद पर षिकायत की गई एवं आरपीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए।


 उक्त गाड़ी के र्कायरत् टी.टी.ई से संपर्क किया एवं उक्त यात्री का बैग सही सलामत कोरबा स्टेषन पर उतारकर यात्री से संपर्क कर उनके प्रतिनिधि अंकित मोदी को बैग में रखे 02 नग टेबल घडी, 2 नग कलाई घडी दवाईयां तथा नगद 164500/- रूपए सही सलामत सुपुर्द किया गया। 


आप को बता दें कि आरपीएफ द्वारा रेलमदद 139 में यात्रियों की समस्याओ के त्वरित निदान एवं सहयोग के लिये पूर्णत: प्रतिबद्ध है। बिलासपुर मंडल आरपीएफ द्वारा वर्ष 2024 में रेलमदद के माध्यम से प्राप्त 3325 शिकायतों का निदान किया गया है।