छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन की मांग, विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ बंद
VHP के समर्थन में BJP उतरी सड़कों पर; करणी सेना, चेंबर ने भी छत्तीसगढ़ बंद को दिया खुला समर्थन

Chhattisgarh Bandh: आज 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद है। अभी तक छिटपुट घटनाओं की खबर के बीच कहीं कोई अप्रिय स्थिति का समाचार नहीं है। बेमेतरा जिले में युवक की हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस महाबंद का आवाहन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में बीते दिनों एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या के मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी तारतम्य में विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ बंद के दौरान प्रदेश में कई जगह चक्काजाम किया जा रहा है, बंद के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और बंद को सफल बनाने की कोशिश में लगे हैं। व्यापारियों से दुकानें बंद कराई जा रही हैं। वहीं बाजार बंद रखने के लिए व्यवसायियों से अनुरोध भी किया जा रहा है।
गुड मॉर्निंग रायपुर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दुकान- बाजार सबकुछ पूरी तरह बंद है। लोगों ने स्वयं बंद का समर्थन किया है। रायपुर चेंबर समेत व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने विगत दिनों अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर धर्मांतरण और विशेष समुदाय पर जमकर हमला बोला था। पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
विहिप के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीरमपुर गांव में एक धर्म विशेष के 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन साजिश के तहत स्कूली बच्चों के विवाद में हिंदू युवक की हत्या कर दी। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन महज दिखावे के लिए पुलिस ने केवल 7- 8 लोगों पर ही कार्यवाही की है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा द्वारा यह आरोप लगाया गया कि एक वर्ग विशेष ने हिंदू समाज के लड़के पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में राज्य सरकार और पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से उदासीन भूमिका का निर्वहन कर रहा है। एक धर्म विशेष वर्ग के कई लोगों ने लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया। दंगा करने की मंशा के साथ तमाम लोगों सहित हमला बोला गया। इस वजह से हिंदू युवा की मौत हो गई । छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल हैं।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ में अवैध रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर छत्तीसगढ़ को जेहाद का गढ़ बनाने का षड्यंत्र चल रहा है। छत्तीसगढ़ में विशेष समुदाय की ओर से लव जिहाद, लैंड जिहाद करके छत्तीसगढ़ की अस्मिता संस्कृति को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है। नेताओं द्वारा कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगा।
#WATCH | VHP workers rally in Raipur urging people to keep their businesses closed today to support bandh called over the killing of a youth by mob in Bemetara of Chhattisgarh pic.twitter.com/FQhxlITOJa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
बीजेपी का पूरा समर्थन
10 अप्रैल की छत्तीसगढ़ बंद का भारतीय जनता पार्टी भी समर्थन कर रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने गुड मॉर्निंग को बताया कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बंद किया गया है। बंद में बीजेपी शामिल है। गुप्ता ने कहा कि साजा विधानसभा में कुछ लोगों ने साहू नाम के एक व्यक्ति को घेर लिया और पत्थरों तथा लकड़ियों से मार डाला। उस क्षेत्र में लगातार लव जिहाद के 8 मामले हुए और वह युवक वहां लोगों को जागरूक कर रहा था कि लव जिहाद एक अपराध है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। आज राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन बीजेपी राज्यपाल को सौंपेगी।
चेंबर का भी समर्थन
बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद के आवाहन को चेंबर ने भी अपना समर्थन दिया है। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बंद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा जा रहा है। चेंबर के महामंत्री विमल बोथरा ने बताया कि बेमेतरा जिले में हुई हिंसा से प्रदेश का सामाजिक सौहार्द बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हम सभी इस प्रकार की घटना को पूरी तरह से विरोध करते हैं। बेमेतरा जिले के एक गांव में सांप्रदायिक विवाद के बाद युवक की हत्या की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
करणी सेना भी समर्थन में
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 22 वर्षीय युवक की जिहादियों द्वारा हत्या किया जाना न सिर्फ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि तमाम हिंदुओं की सुरक्षा पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। करणी सेना, छत्तीसगढ़ अपराध के विरोध में 10 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के विश्व हिंदू परिषद का समर्थन कर रही है।
बंद का व्यापक असर
वहीं छत्तीसगढ़ के हर जिले में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर, कांकेर, गौरेला पेंड्रा मरवाही सभी जिलों में बंद का पूरा असर देखने को मिल रहा है। खबर यह भी मिली है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मुलाकात करने बेमेतरा पहुंच रहे हैं। वही परीक्षाओं को लेकर कुछ स्कूलों में आज छुट्टी दे दी गई है।