CG News: नक्सलियों के हमले से 10 पुलिस जवान शहीद, पुलिस वाहन को बम से उड़ाया, ड्राइवर की भी मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में हुई घटना, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
 
 | 
asasa

इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से आ रही है जहां नक्सलियों के द्वारा किये गए आईईडी बम के विस्फोट की चपेट में आने से 10 पुलिस जवान शहीद हो गए हैं। यह सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यूनिट के थे इसके अलावा उनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में जान चली गई।


 जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अरनपुर समेली मार्ग में हुआ बताया जा रहा है कि यहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है और इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस के वाहन पर बम फेंक दिया जिसकी चपेट में आने से 10 पुलिस जवानों सहित एक ड्राइवर की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा आईजी सुंदर्राज पी ने कहा है कि मौके पर सीनियर ऑफिसर भेजे गए हैं साथ ही इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है। वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए कहा है कि शहीद के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।


बताया जा रहा है कि बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन चल रहा था। और अक्सर इस कैंपेन के दौरान नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं वही टीसीओसी को देखते हुए फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है वही बाकी जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है।