CG Food Inspector Mobile: डैम में गिरा फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल, डीजल पंप लगाकर बहा दिया लाखों लीटर पानी
जानकारी लगते ही प्रशासन में मचा हड़कंप, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ में अफसरशाही का एक ऐसा नमूना सामने आया है जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे। दरअसल एक फूड इंस्पेक्टर ने अपने महंगे मोबाइल के लिए पूरा का पूरा डैम खाली करा दिया। और यह पूरा काम करीब 3 दिनों तक चला। मामले की जानकारी सामने आते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया।
मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर का है जहां फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का फोन सेल्फी लेने के चक्कर में डैम के जलाशय में गिर जाता है। फिर क्या तत्काल अपना रुतबा दिखाते हुए बिना किसी अधिकारी से अनुमति लिए परंतु जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल बाय के बीच 21 लाख लीटर पानी डीजल पंप से बहा दिया गया। एक फोन की खातिर बहाए गए पानी से लगभग डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी बाद में अक्सर का कीमती मोबाइल तो मिल गया लेकिन वह पूरी तरह से खराब हो चुका था।
इधर मामला सामने आने के बाद उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने खाद्य निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इसको लेकर एसडीएम पखांजूर से जांच भी कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार राजेश विश्वास ने बिना अनुमति से जला सके वेस्ट वियर का 41104 क्यूबिक मीटर पानी खाली करा दिया है।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में लिखा गया कि पानी निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली और पद का दुरुपयोग करते हुए भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया उनका यह आचरण अशोभनीय है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर छुट्टी मनाने फिर कच्चा परल कोर्ट जलाशय पहुंचे थे जहां पर अक्सर साहब का महंगा मोबाइल जलाशय के ओवरफुल पर 15 फीट ठहरे हुए पानी में गिर गया पहले तो अधिकारी ने मोबाइल को ढूंढने के लिए गांव वालों को लगाया अच्छे-अच्छे गोताखोर उतारे लेकिन सफलता हाथ लगी। जिसके बाद पूरा पानी बाहर निकलवा दिया।