Umariya News: उमरिया में जंगली हाथियों का किया गया रेस्क्यू
ब्यौहारी वन क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की हो गई थी मौत

वन विभाग द्वारा विशेषज्ञो की टीम बनाकर चलाया गया अभियान
उमरिया। विगत दिनों जंगली हाथियों के पैरो से कुचलने से जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। घटना के बाद ब्यौहारी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा माधवगंढ टाइगर रिजर्व, संजय दुवरी टाइगर रिजर्व तथा मुकुंदपुर जू के विशेषज्ञो की टीम बनाकर इन हाथियों के रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया।
जंगली हाथी का बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने विभागीय हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है, संजय टाइगर रिजर्व के रिजर्व फारेस्ट आरएफ 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी के जंगल से हाथी का रेस्क्यू किया गया है, रेस्क्यू टीम बुधवार की सुबह से जंगली हाथी के ऊपर निगरानी बनाए हुए थी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मदद से जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया।
उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जाएगा, जिन्हें हाथी कैंप में रखकर चिकित्सा एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
6 हाथी, 100 से अधिक फील्ड स्टाफ ने सहायोग किया
रेस्क्यू अभियान में बांधवगढ टाइगर रिजर्व बांधवगढ, संजय दूबरी नेशलन पार्क के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बांधवगढ़ ओर मुकुंदपुर, रेस्क्यू प्रभारी, रेस्क्यू टीम, 6 हाथी ओर अन्य लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ ने सहयोग दिया।