MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने भरी सभा में की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की प्रशंसा, भाजपाई भी रह गए हैरान

पार्षदों को सदन की गरिमा का पाठ पढ़ाते हुए सुनाया मजेदार किस्सा 

 | 
Politics

इंदौर। अपने स्पष्ट बयानों के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के कद्दावर नेता व प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से तब समाचारों की सुर्खियां बने जब उन्होंने इंदौर में आयोजित सदन की बात कार्यक्रम में पूर्व मुखमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की प्रशंसा की। 


विजयवर्गीय ने विधान सभा की पुरानी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह सरकार के बारे में सदन में कटाक्ष किया था कि आपकी सरकार एसटीडी पीसीओ मशीन की तरह है । रिश्वत डालो तो काम होता है। विजयवर्गीय ने बताया कि उसी रात जब मैं बस से इंदौर आने के लिए कहीं खड़ा था तब दिग्विजय सिंह ने मुझे आकर पूछा कहां जाना है जब मैंने बताया कि बस से इंदौर जाना है तब दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारी बारिश में आप बस से इंदौर नहीं जाएंगे उन्होंने तुरंत कार की व्यवस्था करवाई। यह लोकतंत्र की स्वच्छ संसदीय परम्परा है की किसी बात को लेकर कटुता नहीं रखें।

दरअसल इंदौर नगर निगम के नए अटल परिषद हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में सदन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पार्षदों को सदन के संचालन, सवालों के प्रस्तुतिकरण संबंधी टिप्स दिए गए। इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि  सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक सभा मे सांसद जो आचरण करते हैं उसका ही अनुसरण निचले सदन करते हैं। 


वहीं पार्षदों को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में शोर शराब से कई हल नहीं निकलता। जनता के हित की बातों को सदन में शान्ति से रख के उस पर चर्चा करना ही सही तरीका है। हमारी सभा कैसे चलती है। कैसे आम जनता की समस्या के मुद्दों पर बात हो रही है यह जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति जनता का विश्वास बना रहा है। सभी माननीय सदस्यों का जनता से सीधा संवाद रहता है। और जनता यह उम्मीद रखती है कि उनकी समस्याओं को सदन में रखा जाए।