MP News: महाकाल मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक कर किया मैसेज- खाते में पेमेंट डालो

आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को मैसेज भेज कर हैकर्स ने मांगे पैसे
 | 
MP News: महाकाल मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक कर किया मैसेज- खाते में पेमेंट डालो

उज्जैन में महाकाल् मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक कर उनके परिचितों से रुपये ऐंठने की कोशिश का मामला सामने आया है। कॉल करने पर फोन भी बंद आ रहा था। लोगों से जानकारी मिलने पर पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

बता दें कि महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय शर्मा के नाम से 50 से अधिक लोगों के पास पहुंचे हैं। उसमें लिखा है कि मुझे कुछ पेसो की जरूरत है, में एकाउंट नंबर दे रहा हूं। इस पर रुपये भेज देना...शाम तक इन्हें लौटा दूंगा। वही एक अन्य मेसेज मे लिखा है मेरे बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे है। आप रुपये ट्रांसफर कर दो शाम तक दे दूंगा। ऐसा मैसेज देखकर कुछ लोग आश्चर्यचकित रह गए कि आखिर पंडित जी को रुपयों की क्या जरूरत पड़ गई। 

सायबर ठगों की इस हरकत का पता पुजारी जी को तब चला, जब उन्हें परिचितों ने पैसे की जरूरत वाले मैसेज की जानकारी दी। कई लोगों ने उन्हें फोन भी करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद बता रहा था। बता दें कि बुधवार रात महाकाल मंदिर के पुजारी के नाम पर ठगी करने के लिए साइबर ठगों ने एक फर्जी नंबर से व्हाट्सअप की डीपी और ट्रूकॉलर पर पंडित संजय शर्मा का फोटो और नाम लगाकर कुछ लोगों को रुपये मांगने के लिए मैसेज किए थे। 

महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा ने बताया कि बीती रात किसी हैकर ने मोबाइल हैक कर दिया। मेरे मोबाइल का सारा डाटा डिलीट होने पर मुझे मोबाइल हैक होने की जानकारी लगी। लोगों के पास जैसे ही मेरा नाम के मैसेज पहुंचे तो उन्होंने मेरे मोबाइल पर फोन करना चाहा लेकिन मोबाइल बंद होने पर उन्होंने पारिवारिक सदस्यों से फर्जी तरीके से आए मैसेज की जानकारी मिली। जिस पर उन्हें बताया गया कि मेरा नंबर हेक हो चुका है आप किसी को यह राशि मत डालना। फोन हैक होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।