Anuppur News: अनूपपुर के संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई

 | 
Anuppur

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय मे संचालित पैरामेडिकल-साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा बीएमएलटी (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) प्रथम वर्ष व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा घोषित किए गए बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी), के वार्षिक परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि कई छात्रों ने टॉपर्स की सूची में स्थान बनाकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।  


उत्कृष्ट प्रदर्शन 
महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और महाविद्यालय में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। 


विद्यार्थियों के मेहनत का नतीजा
पैरामेडिकल विभाग मे बीपीटी प्रथम वर्ष से अजय कु. त्रिपाठी, बीएमएलटी प्रथम वर्ष से शिवम राठौर, दीपिका विश्वकर्मा, चांदनी केवट, बीएमएलटी द्वितीय वर्ष से ज्योति गोश्वमी, काजल बंजारे, आरती तिर्की एवं बीएस.सी (बायोटेक्नोलॉजी) संकाय से रौशनी गुप्ता, रीता पौत्तम, प्रेमवती खांडे जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा, महाविद्यालय में मिली प्रेरणा और नियमित पढ़ाई ने मुझे यह मुकाम हासिल करने में मदद की।  


ये हैं भविष्य की योजनाएं
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि वे आगामी वर्षों में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने का प्रयास करेंगे। इस उपलब्धि से महाविद्यालय न केवल शहर में, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।