Anuppur News: अनूपपुर में बोलीं समाजसेविका अपर्णा श्रीकृष्णा - जरूरतमंदों तक मदद पहुंचना हमारी प्राथमिकता

सुरभि महिला समिति द्वारा 6 माह से डेढ़ साल तक के 100 बच्चों को वितरित किए गए गर्म कपड़े 

 | 
Anuppur

अनूपपुर। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर की सुरभि महिला समिति द्वारा पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत संचालित फुलवारी केंद्र के 6 माह से डेढ़ साल तक के 100 बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। 


महरान टोला गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समिति की अध्यक्ष अपर्णा श्री कृष्णा, उपाध्यक्ष सत्य रामन्ना, सचिव संगीता सिन्हा, उपक्षेत्रीय प्रबंधक विनय सिन्हा, सर्वोदय समाज के संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी, सर्व सेवा संघ के युवा सेल राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण शामिल हुए। 


इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरभि महिला समिति की अध्यक्ष अपर्णा श्रीकृष्णा ने कहा कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। महिला समिति के पास यद्यपि कोई बड़े आर्थिक संसाधन नहीं हैं। महिला समिति की पदाधिकारी और सदस्य मिलकर परस्पर सहयोग से साधन जुटाकर कोयला क्षेत्र के आस पास स्थित दूर दर्ज के गांवों में सामाजिक कार्य करते हैं। हमें लोगों के बीच जाकर उनकी मदद करना अच्छा लगता है। हमारे कार्यों को एससीएल प्रबंधन का भरपूर सहयोग मिलता है। 


सर्वोदय समाज के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज में संसाधनों की कमी नहीं। कमी है संसाधनों की जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने की। जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना सरकार सामाजिक संस्था संगठनों और सक्षम लोगों का कर्तव्य है और पाना जरूरतमंदों का अधिकार। आपने सुरभि महिला समिति को आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए साधुवाद दिया। 


सर्व सेवा संघ के युवा सेल संयोजक भूपेश भूषण ने कहा कि एससीएल सोहागपुर के महाप्रबंधक पी. कृष्णा से हमने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए महिला समिति के मार्फत100 बच्चों तक गर्म कपड़े वितरित कर पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा की है। इसके लिए एससीएल प्रबंधन और महिला समिति धन्यवाद के पत्र हैं। 


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के परियोजना सहायक शिवकांत त्रिपाठी ने किया। फुलवारी कार्यक्रम संयोजक अनीस और ग्राम पंचायत की सरपंच भगवती मरावी, कमल सिंह मरावी, महिला समिति की सदस्य अनुसुइया, अनूप सेनगुप्ता, संजू सिंह, सरोज चौरसिया रमेश सिंह रामकुमार सिंह, ओमवती, गणपति, दयावती, संध्या आदि उपस्थित रहे।