Anuppur News: अनूपपुर के डॉ. नीरज श्रीवास्तव की कृति 'नर्मदा के मेघ' का साहित्य अकादमी ने किया चयन
मध्यप्रदेश के 80 साहित्यकारों की प्रथम कृति का प्रकाशन योजना अंतर्गत हुआ है चयन
अनूपपुर। डॉ. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ का चयन साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशनार्थ चयनित किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव को जिले के गणमान्य जनों ने शुभकामनाएँ प्रदान की है। 2022-23 के लिए साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. विकास दबे नें प्रदेश के जिन 80 साहित्यकारों की प्रथम कृति के प्रकाशन योजना हेतु साहित्यकारों का चयन किया है, उसमें अनूपपुर जिले से पी. एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज श्रीवास्तव की प्रबंधात्मक कृति 'नर्मदा के मेघ' भी है। जिसमें मॉ नर्मदा के नैसर्गिक सुषमा, अमरकंटक की वादियों में मेंघो का अनुपम सौन्दर्य,यहॉ की आदिवासी संस्कृति का मनोहारी चित्रण एवं मॉ नर्मदा का आध्यात्मिक वैशिष्ठ्य का वर्णन है।
डॉ. श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर डॉ. अनिल सक्सेना प्राचार्य,पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है। डॉ. नीरज श्रीवास्तव को इस उपलब्धि पर साहित्यकारो में प्रसन्नता की लहर है, अनूपपुर से बधाई देने वालों में दीपक अग्रवाल,प्रख्यात गजलकार, हास्यव्यंग कलाकार पवन छिब्बरअरविंद बियानी,मनोज द्विवेदी,जीवेन्द्र सिंह, रवि शर्मा,हरिशंकर वर्मा, सुधा शर्मा,डॉ. देवेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, गौरीशंकर तिवारी,हरिष्चन्द अग्रवाल, कन्हैया मिश्र, प्रमोद शर्मा, शासकीय महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के प्राचार्य एवं प्रख्यात् साहित्यकार डॉ. रामकिंकर पाण्डेय, शहडोल से मृगेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.परमानंद तिवारी,रामाधार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ. सरोजनी श्रीवास्तव, टीआरएस कॉलेज के हिन्दी विभाग से डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, लखनउ से डॉ.आदित्य अभिनव, केशवाही से डॉ. ओएन त्रिपाठी, चेतराम शर्मा आदि शामिल हैं।