Anuppur News: अनूपपुर के नर्मदा महोत्सव में विभिन्न जिलों के उत्पाद आगंतुकों के लिए बनेंगे आकर्षण का केंद्र

आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ हुनर का भी होगा प्रदर्शन

 | 
Anuppur

अनूपपुर। अमरकंटक में 3 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में जहाँ एक ओर जन आस्था के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी, वहीं दूसरी ओर अनूपपुर जिले सहित विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट उत्पादों के स्टाल भी आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।


 जिला प्रशासन के प्रयासों से इस बार नर्मदा महोत्सव में 14 जिलों के विभिन्न उत्पादों के 21 स्टाल भी लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ संबंधित जिलों के उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे बल्कि उन जिलों की लोक कला, परम्परा एवं संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही साथ जिले के कलाकारों की कलात्मकता और सृजनशीलता का परिचय भी आगंतुकों को होगा। 

Anuppur


लगाए जाने वाले स्टॉल्स में भोपाल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली आदि जिलों के आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं जूट बैग, संगमरमर से बने कलात्मक उत्पाद, महुआ के लड्डू, बैगा पेंटिंग, विभिन्न प्रकार के मसाले, गोंडी पेंटिंग, अमरकंटक कोदो एवं कोदो कुकीज, लौह शिल्प, हैंडलूम के विभिन्न उत्पाद दरी, कालीन, घरेलू साज सज्जा सामग्री, कश्मीरी शाल एवं सूट महिलाओं के लिए विशेष आकर्षक परिधान आदि उपलब्ध रहेंगे। स्टाल के आयोजन से न सिर्फ नर्मदा महोत्सव में शामिल होने वाले आमजन व श्रद्धालुओं को विभिन्न जिलों के उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर मिलेंगे बल्कि विभिन्न जिलों के उत्पादों को एक मंच भी मिलेगा।


अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तैयारी का कमिश्नर ने लिया जायजा
पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन-चार एवं पांच फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन की तैयारी का शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने अमरकंटक पहुंचकर जायजा लिया उन्होंने मेला ग्राउंड, रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट, मां नर्मदा मंदिर परिसर मे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। 


भ्रमण के दौरान कमिश्नर को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आयोजन से संबंधित तैयारी के संबंध में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर सहित सर्व संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।