Anuppur News: अनूपपुर में प्रकृति की गोद में रंगोत्सव का आयोजन बेहद सराहनीय: हर्षल पंचोली
होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग

अनूपपुर। प्रकृति की गोद में होली मिलन का रंगोत्सव -2025 का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजन से समाज में आपसी भाई चारा बढता है, स्नेह बढता है और यह विकसित अनूपपुर के लिए मददगार साबित होगा। अनूपपुर जिला विकास मंच द्वारा रंगपंचमी के पावन अवसर पर मिड वे ट्रीट किरर ( राजेन्द्रग्राम ) में जिला स्तरीय रंगोत्सव- 2025 का आयोजन 19 मार्च बुधवार की सायं किया गया।
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, समाजसेवियों एवं जिले भर से आए गणमान्य लोगों ने जम कर रंग - गुलाल लगाया और एक दूसरे को बधाईयां दीं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों के समक्ष उपरोक्त विचार रखते हुए कलेक्टर पंचोली ने कहा कि जिला विकास मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन सराहनीय है।
ऐसे आयोजनों में आपसी संवाद और मेल जोल से समाज मे समरसता और आपसी भाई चारा को बढावा मिलने से छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। उन्होंने रंगोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों और जिला वासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए जिले के विकास मे सहयोगी बनने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने रंगोत्सव 2025 के आयोजन के लिए जिला विकास मंच की सराहना करते हुए कहा कि सुरम्य स्थान पर होली मिलन का कार्यक्रम बेहतरीन आयोजन है। आप, हम सब लोग इसका आनंद लें।
उन्होंने होलिका का उदाहरण देते हुए कहा कि आपके पास शक्ति हो और आपका भाई राजा हो और आप गलत रास्ते पर चलोगे तो सर्वनाश ही होगा। इसलिए कभी गलत रास्ते पर ना चलें। उन्होंने रंगोत्सव के माध्यम से जिला वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके एवं माथे पर रोली तिलक लगा कर किया गया। कलेक्टर श्री पंचोली और पुलिस अधीक्षक श्री रहमान के साथ सभी ने शालीनता और पूरे उल्हास के साथ गुलाल - अबीर लगा कर जमकर रगोत्सव मनाया। इस अवसर पर मेडियारास सुगम संगीत मंडली द्वारा आकर्षक और कर्ण प्रिय फाग गायन किया गया। कार्यक्रम मे सह भोज का आयोजन भी किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने दी रंगपंचमी की बधाई
मप्र शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल, अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल सिंह विधानसभा सत्र के कारण भोपाल मे थे। इसी प्रकार से सांसद हिमाद्री सिंह दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम मे शामिल नही हो सके। उक्त जनप्रतिनिधियों ने जिला एवं क्षेत्र वासियों को रंगोत्सव रंगपंचमी की शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।
ये रहे उपस्थित
अनूपपुर जिला विकास मंच द्वारा आयोजित रंगोत्सव -2025 के रंगारंग कार्यक्रम में कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ गौरीशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार के पी मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह, रंजीत सर्राटी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनील चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम चंद यादव, जिला विकास मंच के संयोजक मनोज द्विवेदी, अमरकंटक मृत्युंजय सेवा आश्रम से समाजसेवी योगेश दुबे , राधेश्याम उपाध्याय, श्रवण उपाध्याय, डा देवेन्द्र तिवारी, मनोज मिश्रा, शिवरतन वर्मा, दीपक पटेल, रामनारायण उर्मलिया, अरविन्द मिश्रा, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी, वेद प्रकाश द्विवेदी, डा राज पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, सुनील पप्पू कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा, प्रियम शुक्ला,जीवेन्द्र मानू तिवारी ,आदर्श मिश्रा श्यामनारायण राठौर , भूपेंद्र कुशवाहा , राजेश वर्मा मण्डल अध्यक्ष कोतमा ग्रामीण , लक्ष्मी चौधरी , जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति,दिलीप सिंह, शिवेंद्र सिंह, नितिन सिरौटिया, जीतेंद्र भट्ट ,नान्हू गुप्ता , टिंकू उपाध्याय, अशोक केशरवानी,उमाशंकर पटेल, जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे,मनोज शुक्ला , राजेश शुक्ला ,रामबाबू चौबे , आदर्श दुबे,राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, रमाकांत शुक्ला,आकाश नामदेव, अमित श्रीवास्तव, रजनीश तिवारी, उमाशंकर पटेल, नीरज द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार गण रमेश तिवारी, ज्ञानचंद जायसवाल, पुष्पेन्द्र रजक, आशुतोष सिंह,पूरन चंदेल, अजय जायसवाल, राजन सिंह,मनीष अग्रवाल, आशीष सेन,राजनारायण गौतम, लवकेश जायसवाल ,अवनीश ,इंजीनियर अमितेष द्विवेदी, मुकेश कुशवाहा,नारायण पटेल,विमल कुशवात, कंचन के साथ अनूपपुर,अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी, चचाई, कोतमा, बिजुरी, राजनगर से अन्य लोगों ने रंगोत्सव अनूपपुर-2025 के रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर होली की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए फाग के साथ अतिथियों को रंग ,अबीर, गुलाल लगाते हुए सभी लोग जमकर थिरके।कार्यक्रम के अन्त में सहभोज का आयोजन किया गया ।