Anuppur News: अनूपपुर में शासन की योजनाओं का लाभ पात्रताधारियों को दिला कर योजना के सिचुरेशन पर कार्य करें अधिकारी: हर्षल पंचोली

जिला स्तरीय राजस्व कैंप एवं जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर ने दिए निर्देश  

 | 
Anupput

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि शासन के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले, अधिकारी यह सुनिश्चित करें, ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय राजस्व कैंप एवं जन समस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के जीवन के सकारात्मक परिवर्तन हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केंद्र एवं राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले ताकि शासन की मंशानुसार योजना के सिचुरेशन पर कार्य हो सके तथा ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं, उनका आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जा सके। 

 


हर्षल पंचोली नेे कहा कि शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित है, ग्रामीण अपनी समस्या का आवेदन लेकर आए तथा समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराएं। इस हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व कैंप एवं जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे।

 


कलेक्टर ने शिविर में कहा कि शासकीय योजना का धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है या नही, कही कोई कमियां हैं तो उन्हे चिन्हित कर निराकरण करना शिविर का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी समीक्षा करेंगे तथा सुविधाएं व योजना का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामों की कमियों को चिन्हित करके रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की अपनी समस्याओं के संबंध में उनके अपने ही गांव में समाधान मिले, इसका प्रयास सुनिश्चित किया जाए। 


उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं का ग्राम में ही निराकरण करने पंचायत में स्थायी रजिस्टर संधारित होगा। जिसे वह स्वयं भी देखेंगे। उन्होंने पटवारियों को राजस्व के मामले का पंचायतवार रजिस्टर संधारित करने व दर्ज प्रकरणों का समुचित समाधान किए जाने के निर्देश दिए। 


जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम अमगवां में आज जिला स्तरीय शिविर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अमगवां सहित नगरीय निकाय जैतहरी तथा ग्राम पंचायत बैहार, गौरेला, पगना, झाईंताल, गोबरी, खोलाड़ी, सिवनी, लहरपुर, पचौहा, टकहुली, मौहरी, महुदा, क्योंटार के ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करते हुए समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए।


 उन्होंने शिविर के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा मैदानी अमले से करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए शिविर में 687 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण संबंधी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। 


ये रहे उपस्थित
इसी प्रकार कलेक्टर ने शिविर से संबद्ध ग्रामों के लंबित राजस्व प्रकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, विध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह, प्रेमचंद यादव,उमेश मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजलि द्विवेदी, तहसीलदार संजय जाट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीएम मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी  भूपेंद ्रसिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज राठौर, अमगवां सरपंच गणेश सिह सहित जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा नि:शुल्क दवाइयां वितरण हुआ
शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम, सामाजिक न्याय, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया, जहां लगभग 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई।