Anuppur News: बिना इंश्योरेंस के वाहनों पर चल रही MP पुलिस, दूसरों को पढ़ाते हैं कानून का पाठ

कई वर्षों से नहीं हुआ पुलिस विभाग में संचालित वाहनों का बीमा, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी ने रखे दस्तावेज 

 | 
police

गुड मॉर्निंग, अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा यातायात के नियमों में संशोधन करते हुए नए कानून के माध्यम से यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन सबसे पहले कानून का पालन करने वाले को कानून का पालन करना चाहिए जिससे कि आम जनमानस में एक बेहतर संदेश प्रस्तुत हो सके।

 पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के अनूपपुर जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी डंडा लेकर दिनभर दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाकर परेशान करते है। जबकि मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा प्रदेश भर में संचालित किये जा रहे तमाम थाना क्षेत्रों तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जो वाहन उपयोग में रखे गए हैं उन वाहनों का भगवान ही मालिक है क्योंकि पुलिस विभाग में वाहन खरीदी होने के पश्चात आज तक ऐसे वाहनों का कभी इंश्योरेंस नहीं हुआ जिनका उपयोग आज भी निरंतर किया जा रहा है  

 इन वाहनों का नहीं हुआ है बीमा
अनूपपुर जिले के थाना रामनगर में संचालित वाहन क्रमांक एमपी 03 ए- 3179,अजाका अनूपपुर एमपी 03 ए- 25 40, थाना कोतमा एमपी 03 ए- 2264 ,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ एमपी 03 ए- 9236, थाना भालूमाडा एमपी 03 ए -2166, थाना बिजुरी एमपी 03 ए- 2052, थाना राजेंद्रग्राम एमपी 03 ए-  2051, एसडीओपी 03 जेड ए 0 206 के वाहनों का इंश्योरेंस कई वर्षों से नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो पीड़ित को न्याय कैसे मिल पाएगा?

पुलिस महानिदेशक से की गई मांग
समाजसेवियों ने 100 डायल सहित अवैध रूप से चल रहे शासकीय विभाग के वाहनों का इंश्योरेंस कराए जाने की मांग मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से की है जिससे कि पुलिस विभाग के वाहन का संचालन करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित रहें और घटना दुर्घटना होने पर पीड़ित पक्ष को न्याय भी मिल सके इसलिए सभी वाहनों के शीघ्र इंश्योरेंस कराए जाएं और कानून का पालन सुनिश्चित किया जाए।