Anuppur News: अनूपपुर में बोले विधायक बिसाहूलाल सिंह- दिव्यांगों की सेवा सच्चे अर्थों में नारायण सेवा है

जैतहरी में 81 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए कृत्रिम एवं सहायक उपकरण

 | 
Anuppur

अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के प्रांगण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयो  योजना अंतर्गत तथा एस.ई.सी.एल. की सी.एस.आर. योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम-सहायक उपकरण तथा ट्राय साइकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, रोलेटर, मोटराइज्ड साइकिल, सुगम्य केन, कैलीपर, कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ आदि सहायक उपकरण कुल 81 दिव्यांग हितग्राहियों को वितरित किया गया।


दिव्यांगजनों को कृत्रिम-सहायक उपकरण वितरण पूर्व मंत्री तथा अनूपपुर विधायक  बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीकि राठौर, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष  राजीव सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के उपाध्यक्ष  मनोज राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  अनिल कुमार गुप्ता,  दिनेश सिंह राठौर, पार्षद जयप्रकाश अग्रवाल, कैलाश मरावी, संजू चंदेल, विजय शुक्ला, श्यामा बाई सभापतिजनपद सदस्य, रामवती राठौर सभापति जनपद सदस्य तथा एस.ई.सी.एल.के गौरव सिंघल(उप प्रबंधक सामाजिक विकास) व एल्मिको से  नरेंद्र कुमार(पीएण्डओ) व अभय सिंह चौहान (विपणन सहायक ) द्वारा किया गया।  


दिव्यांग जन को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजलि द्विवेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ  लाल बहादुर वर्मा, बीपीओ  माखनलाल साकेत एपीओ  अरविंद सिंह, एसएसईओ संदीप कुमार श्यामले, मो. निसार खान(बीसीएसबीएम.), शैलेंद्र मिश्रा(बी.सी.आवास), हेमंत पैकरा, अमृतलाल पैकरा आदि उपस्थित रहे।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री वह विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एसईसीएल के द्वारा दिव्यांगों के हित संवर्धन के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सर्वहारा वर्ग कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ भी बड़े पैमाने पर लोगों को प्राप्त हो रहा है। पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर  बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सच्चे अर्थों में दिव्यांगों की सेवा नारायण की सेवा है।