Anuppur News: अनूपपुर में अवैध रेत उत्खनन माफिया के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
नहीं बख्शे जाएंगे रेत माफिया: मोती उर रहमान

अनूपपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में जिले के पुलिस द्वारा कमर कश लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान के द्वारा हाल ही में बैठक ली जाकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध उत्तखनन,परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में, कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, राजेश कंवर, आरक्षक कपिल सोलंकी और अमित यादव की टीम ने ग्राम हर्री में सोन नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर एक बिना नंबर वाले सफेद-नीले रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
कार्यवाही के दौरान आरोपी विक्रम राठौर (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री ) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही, ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक मथुरा प्रसाद राठौर उर्फ भुली (निवासी ग्राम हर्री ) के खिलाफ भी कानूनी प्रकरण दर्ज किया गया।
आरोपियों पर दर्ज हुए मामले
थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 517/24 के तहत धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम, और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 3/181, 5/180, 130(3)/177 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत अवैध रेत को जब्त कर लिया गया है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की यह मुहिम क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी रहेगी।