Anuppur News: अनूपपुर जिले के पत्रकारगण निर्भीक हो कर कार्य करें: मोती उर रहमान

पत्रकार सुमिता शर्मा से बदसलूकी मामले में होगी कार्यवाही

 | 
Anuppur

अनूपपुर। ग्रामीण और आंचलिक पत्रकार पत्रकारिता की धुरी होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों की स्वीकार्यता है। अनूपपुर जिले के पत्रकार भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। आप सभी पत्रकार गण निर्भीक हो कर अपना पत्रकारिता का कर्तव्य निर्वहन करें। आप को किसी से डरने की जरुरत नहीं है।

 


 पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ समाचार संकलन के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत मुझे आज मिली है। मामले की जांच करवा कर हम आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर के पदाधिकारियो द्वारा राजनगर की पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ बदसलूकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से की गयी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उपरोक्त बातें कही।