Anuppur News: अनूपपुर जिले में उद्योग लगाने अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स को करें आमंत्रित: चन्द्रशेखर शुक्ल
कलेक्टर ने आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी के संबंध में की समीक्षा
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में प्रस्तावित है, जिसकी तैयारी अधिकारी सुनिश्चित करें। अनूपपुर जिले में उद्योगों के विस्तार और निवेश हेतु ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि उद्योगपति प्रदेश एवं जिले की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं।
उनके प्रयासों से ही रोजगार के अवसर सृजित होते हैं और क्षेत्रीय विकास को गति मिलती है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से हम ऐसे उद्योगपति जो अनूपपुर जिले में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन सभी उद्योगपतियों को स्थानीय स्तर पर सशक्त करने संयुक्त प्रयास करें।
उद्योगपतियों से अधिकारी चर्चा करें तथा उनकी अपेक्षाएं एवं प्रशासन द्वारा क्या सहयोग चाहिए के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर, उप संचालक खनि प्रशासन आशालता वैद्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से अनूपपुर जिले में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने टूरिज्म होटल, सीमेंट यूनिट, खनन, ऊर्जा, राइस मिल, पेट्रोल पंप सहित सभी सेक्टर में गतिविधियों के विस्तार की हर संभव कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि टूरिज्म, भारी उद्योग, एमएसएमई, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग धंधों के माध्यम से जिले के लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकेंगे।