Anuppur News: अनूपपुर में धान के खेत में बैठे विशालकाय अजगर, रसोई में बैठे कोबरा नाग का सर्प प्रहरियों ने किया रेस्क्यू
बदलते मौसम के साथ शहडोल संभाग में जीव-जन्तु सक्रिय, लोग जी रहे भय में
अनुपपुर। किसान के धान लगे खेत में बैठे विशालकाय अजगर एवं रसोई में बैठे अत्यंत जहरीले कोबरा नांग सांप का जिले के सर्पप्रहरियों ने सूचना पर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा। इस संबंध में बताया गया कि राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के बसनिहा बीट अंतर्गत धीरूटोला निवासी सुंदर सिंह एवं पुरुषोत्तम सिंह के खेत में लगे धान के बीच कई घन्टो से एक बड़ा अजगर बैठे होने की सूचना खेत मालिक द्वारा बीटगार्ड बसनिहा हंसराज सिंह को दिए जाने पर बीटगार्ड द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव को सूचित किए जाने पर दोनों सर्पप्रहरी तत्काल स्थल पर पहुंचकर धान लगे खेत में बैठे 7 फीट से अधिक लंबा अजगर प्रजाति के सर्प का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया अजगर सांप के बैठे होने के कारण किसान के खेत के धान को काटने गए 15 से 20 पुरुष एवं महिला मजदूर डर के कारण खेत में धान की कटाई का कार्य नहीं कर पा रहे थे जिसके सफलतापूर्वक सर्पप्रहरियों द्वारा रेस्क्यू कर नोनघटी के जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा।
वहीं रविवार की दोपहर नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 2 लाइनपार निवासी निरंजन अग्रवाल के घर के अंदर रसोई में आहार की तलाश में भटक कर आए 2 फीट के लगभग लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नांग प्रजाति के सांप की सूचना पर सर्पप्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने स्थल पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा। ठंड का समय होने के कारण जीव-जंतु अपनी ऊर्जा को बनाए रखने हेतु तेज धूप निकलने पर ऊर्जा लेने के लिए निकल कर विचरण कर रहे हैं।