Anuppur News: अनूपपुर में सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट से मचा बवाल

हिन्दू संगठन ने कार्यवाही को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 | 
Anuppur

अनूपपुर। जिला अन्तर्गत राजेन्द्रग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में 8 मई को एक अत्यंत गंभीर, सामाजिक सौहार्द को खंडित करने वाली घटना घटित हुई। जिसमें एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जलाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर जूते चलाने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई। इस देशविरोधी कृत्य का विरोध जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा किया गया तो प्रतिक्रिया स्वरूप एक युवक सोनू खान ने तलवार से लैस होकर कार्यकर्ता के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया।


इसकेपुष्पराजग कलेक्टर के नाम एसडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को 06 सूत्रीय ज्ञापन सौप 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग की गी। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यह घटना न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है। उक्त विषयो पर  समस्त नागरिक व्यापारीगण एवं सामाजिक संगठनो द्वारा  निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।


इनका कहना है-
पुलिस थाना में लगे सीडीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है अगर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी द्वारा धमकी दी गई है तो धारा बढ़ाकर आरोपी को जिलाबदर की कार्यवाही की जाएगी और उक्त मामले में संलिप्त पुलिस स्टाफ पर भी कार्यवाही की जाएगी।
-इसरार मंसूरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-अनुपपुर


हिंदू संगठन के कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
-नवीन तिवारी, एसडीओपी-अनुविभाग पुष्पराजगढ़