Anuppur News: अनूपपुर जिले में संचालित निर्माण कार्यों की कलेक्टर हर्षल पंचोली ने की विस्तृत समीक्षा
अधिकारी समय-सीमा में पूरा कराएं जिले में चल रहे निर्माण कार्य

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले में विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। जिससे समय-सीमा पर कार्यों की पूर्णता हो सके। निर्माण कार्य बिना भूमि पूजन के प्रारंभ न किए जांए। निर्माण कार्यों की पूर्णता उपरांत लोकार्पण की कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीएमजीएसवाई, एमपीआरडीसी, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी भवन तथा शिक्षा, सेतु व जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, जल संसाधन विभाग, एमपीआरडीसी, ऊर्जा तथा लोक निर्माण विभाग (भवन), पीएमजीएसवाई के कार्यों की कार्यवार विस्तृत समीक्षा की गई। निर्माण कार्यों में वन विभाग तथा अंतर्विभागीय इस्यू पर भी चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को भूमि पूजन तथा लोकार्पण की जानकारी 30 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने पीएम जन-मन के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किरर घाट से राजेन्द्रग्राम के आगे तक के सड़क के मरम्मतीकरण, लांघाटोला से सरई मार्ग के निर्माण कार्य के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विद्युतीकरण तथा जल संसाधन विभाग के जलाशयों के केनाल के साफ-सफाई कार्य के निर्देश दिए।
उन्होंने अनूपपुर बायपास के निर्माण कार्यों के भू-अर्जन संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की जानकारी की अद्यतन इन्ट्री के संबंध में भी निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की पूर्णता के संबंध में निर्देशित किया है। बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कार्यों के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी दी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने निर्माण विभागों की कार्यवार समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में अवरोध को अंतर्विभागीय समन्वय से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बसंतपुर-मझियाखार मार्ग पर नर्मदा पुल, चोलना पड़ौर मार्ग में सोन पुल निर्माण, सामतपुर हर्री-बर्री मार्ग में तिपान पुल के निर्माण कार्यों की गति बढ़ाकर कार्य किए जाने के निर्देश सेतु निगम के अधिकारी को दिए।
बैठक में सीएम राईज स्कूल अमगवां, बदरा, पचखुरा (निगवानी), कोहका, खोड़री, खूंटाटोला के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नवनिर्मित भवन में 10 जनवरी तक लिफ्ट लगाए जाने का कार्य प्रारंभ होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ियारास, गोंदी तथा आयुष भवन अमरकंटक का कार्य अंतिम चरण में है। रेस्ट हाऊस वेंकटनगर का कार्य भी पूर्णता की ओर है। कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के भवन का निर्माण अप्रैल माह तक पूर्ण होगा।