Anuppur News: अनूपपुर में शिक्षा कैंसर जागरुकता रैली को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

जागरुकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम: हर्षल पंचोली

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो जागरुकता की कमी के कारण और भी भयावह हो सकती है, इसलिए जागरुकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कैंसर बीमारी के संबंध में पता चल जाता है, तो कैंसर से आसानी से लड़कर जीता जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा अनूपपुर जिले में कैंसर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहें हैं, यह सराहनीय पहल है। 


अनूपपुर के नागरिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक हो, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। कलेक्टर हर्षल पंचोली गतदिवस बुधवार को अनूपपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कैंसर जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Anuppur


इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हमारा अनूपपुर जिला आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर जारी करने में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, यह गौरवांवित करने वाली बात है। इसके लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ स्वास्थ्य और शिक्षा होते है। उन्होंने सभी को समृद्धि की ओर अग्रसर होकर स्वास्थ्य और शिक्षा में नए आयाम स्थापित करने की बात कही।


स्व परीक्षण की पुस्तिका का किया विमोचन
कलेक्टर  हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस बी अवधिया, अपोलो कैंसर अस्पताल बिलासपुर की मेडिकल अधीक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम ने कैंसर स्व परीक्षण की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के महत्वपूर्ण चरणों के संबंध में भी बताया गया।


कैंसर जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कार्यक्रम के दौरान कैंसर जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैंसर जागरुकता रैली अनूपपुर नगर के विभिन्न तिराहे एवं चौराहे होते हुए लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक किया तथा कैंसर से बचाव के नारे भी लगाए गए।