Anuppur News: अनूपपुर में नागरिक सुरक्षा का होगा पूर्वाभ्यास, मॉकड्रिल के कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश
सायरन और ब्लैकआउट संबंधी मॉकड्रिल में नागरिकों की सहभागिता की अपील

अनूपपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नागरिक सुरक्षा, आकस्मिक सेवा का पूर्व अभ्यास किए जाने के संबंध में मॉक ड्रिल तथा आवश्यक तैयारी के निर्देश कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने नागरिकों की आपदा सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी के आकलन, नागरिकों तथा औद्योगिक संस्थानों व आपातकालीन संस्थाओं को आपात स्थिति में सुनिश्चित प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण, सायरन के माध्यम से संदेश, ब्लैकआउट अभ्यास, आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य, आकस्मिक रूप से भवन से लोगों की सुरक्षित निकासी, अस्पताल तथा चिकित्सा के प्रबंध, जोखिम क्षेत्र से नागरिकों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचने की तैयारी, मैदानी क्षेत्र से विकासखंड तथा जिले व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना प्रेषित करने के प्रबंध, आवश्यक सेवाओं के पूर्वाभ्यास में सभी संबंधित विभागों, आम नागरिकों की सहभागिता संबंधी निर्देश कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा की इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अभ्यास में सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करें तथा प्रशासन द्वारा सायरन के माध्यम से सूचना उपरांत उन्हें स्वयं एवं परिजनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का अभ्यास करना है उन्होंने बताया कि सायरन का अभ्यास कराया जाएगा हमले की काल्पनिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए ऊंची नीची आवाज में सायरन बजाया जाएगा।
काल्पनिक खतरे टालने के उपरांत 2 मिनट तक सायरन बजाकर सूचना दी जाएगी अफवाह ना फैलाएं एवं यातायात पुलिस, एंबुलेंस सुविधाओं को सुचारू रूप से चलते रहने में सहयोग करें एवं अभ्यास के दौरान प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कर अभ्यास को सफल बनाएं।