Anuppur News: मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी: प्रीति रमेश सिंह

अनुपपुर जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम 

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में गुरुवार को राष्ट्रीय विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय के स्व-सहायता भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर पार्वती राठौर, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग मंजूषा शर्मा, जेलर जिला जेल अनूपपुर इंद्रभान तिवारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य दिवस में मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गई। जिसकी जानकारी डॉ. एन.पी. मांझी, जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य ने मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ सिविल सर्जन के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी जन समुदाय को दी गई।


कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जागरुकता के लिए नाटक का मंचन भी किया गया जिसमें शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, पीआरटी महाविद्यालय, संकल्प ग्रुप कॉलेज की छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। मानसिक रोगों के नाम लक्षण इत्यादि सभी के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया।


युवा में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है या नहीं? 
इस विषय में बात विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिविल सर्जन डॉ. एस बी अवधिया एवं अनीता शुक्ला की टीम ने भाग लिया। मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी महाविद्यालयों की छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया गया एवं अत्यंत रोचक ढंग से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चित्रण किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन में सिविल सर्जन के द्वारा द्वारा हुए यह बताया गया कि समाज में अभी भी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भ्रांतियां उत्पन्न है, लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को  लेकर अभी भी उच्च मानक रूप में नही देखा जा रहा है, अभी भी उसकी तरफ कम ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं जन समुदाय के सभी लोग आपस में मिलकर मानसिक स्वास्थ्य को भी सर्वोपरि रखे जिससे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छे से कर सके।