Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर बोले- शिविर में प्राप्त आवेदनों का निदान तत्परता से कराएं अधिकारी

सकरा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे हर्षल पंचोली, समीक्षा कर दिए निर्देश

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन एवं समस्याओं का निदान अधिकारी तत्परता के साथ कराएं। शिविर में प्राप्त होने वाले समस्याओं को रजिस्टर में संधारित करें तथा शासन के मंशानुसार योजना के सिचुरेशन पर कार्य करें।


 उन्होंने कहा कि शासन के प्रत्येक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इस दिशा में पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायक संयुक्त रूप से कार्य करें तथा पात्र हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की जन कल्याणकारी एवं हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। 


बताया गया है कि शिविर में आए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे गंभीरता के साथ करें तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत सकरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे।

Anuppur
कलेक्टर ने सभी पटवारी को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि शासन द्वारा राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण के प्रकरण डोर टू डोर भ्रमण कर प्राप्त करें तथा अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, उसका चिन्हांकन कर प्रकरण दर्ज करें एवं रिकॉर्ड में अमल करते हुए बंटवारा प्रकरण का निराकरण कराएं। 


कलेक्टर ने सचिव एवं रोजगार सहायक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए हैं कि शासन के मंशा के अनुरूप पेंशन के पात्र हितग्राही विधवा महिला, नि:शक्तजन तथा बुजुर्गों को चिन्हित कर लाभ दिलाएं। राशन के छूटे हुए हितग्राही जो पात्रता रखते हैं, उनका नाम भी राशन पात्रता पर्ची में जोड़ा जाए। 


जिले के ग्राम सकरा में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर  हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने शिविर में ग्राम पंचायत सकरा सहित ग्राम पंचायत खम्हरिया, मेड़ियारास, परसवार, औढ़ेरा, जमुड़ी, लखनपुर, ताराडांड़ के ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करते हुए समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। 


शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। 


जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया, जहां लगभग 40 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई।