Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश

पीएम आवास योजना 2.0 के पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाए लाभ: हर्षल पंचोली

 | 
Anuppur News

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रह जाए, यह प्रत्येक संबंधित अधिकारी की नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है। कलेक्टर हर्षल पंचोली सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।


बैठक मे कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी के अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के आधार पर ट्रांसफर पॉलिसी के दायरे और निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किए जाएं। 


कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफर के प्रस्ताव एवं आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-ऑफिस प्रणाली व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत फाइलों का आदान-प्रदान, फाइल डिस्पैच, ड्राफ्टिंग, कंपाइल एवं रिसीव इत्यादि की प्रक्रिया विधिवत रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किया जाए।


कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना की कार्यवाही के लिए लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग स्तर पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की सतत निगरानी की जाए तथा समय-सीमा के भीतर समस्याओं का संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजलि द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा  अजीत तिर्की सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।