Anuppur News: अमरकंटक में पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन में हुई बड़ी कार्यवाही

 | 
Anuppur

अनूपपुर। देश भर की भाजपा सरकार के साथ मध्य प्रदेश शासन में बैठे जिम्मेदार मां नर्मदा की पवित्रता को लेकर तरह-तरह के कड़ी निर्देश जारी कर रहे हैं वहीं अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना की पुलिस के द्वारा मां नर्मदा उद्गम स्थल के इर्द-गिर्द अवैध कारोबार का संरक्षण देकर मां नर्मदा की पवित्रता पर अपवित्रता फैलाते नजर आ रहे हैं।

Anuppur
ज्ञातव्य है कि अमरकंटक पुलिस के थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार खबरें सुनने को मिल रही थी जिस पर लगाम लगा पाना क्षेत्रीय पुलिस के बलबूते नहीं दिखाई दे रहा था जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को दिए जाने के बाद नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत उन्होंने कल अवैध मादक पदार्थ शराब की बिक्री को लेकर कार्यवाही किए जाने का बीड़ा उठायाl जिसमें जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत पोंड़की में एक व्यक्ति ऑटो में शराब लेकर विक्रय करने के लिए अपने घर तरफ जाने वाला है, मुखबिर की सूचना एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर एक ऑटो रोका गया जो ऑटो चालक सुपेत सिंह पिता बलदेव सिहं उम्र 32 वर्ष तथा परमेश्वर सिंह पिता मान सिंह उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी बिजौरी थाना अमरकंटक के निवासी हैं, ऑटो चेक करने पर अवैध रुप से देशी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब रखकर ले जाना पाया गया। शराब के संबंध में कोई वैध नही मिला। जिसमे गोवा विस्की, प्लेन मदिरा, सिग्नेचर, ओल्ड मंक आदि इस प्रकार कुल 218 नग कुल 63 ली. कुल कीमती 33890/- रु. व ऑटो कीमती 300000/- रु. को जब्त किया गया। जिस पर अपराध क्रमांक 170/24 धारा 34(2) आब.अधि. 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


वही दूसरे मामले में रवि बंजारा पिता मुन्ना बंजारा निवासी पोंड़की के द्वारा अपने घर में अवैध शराब विक्रय करने के लिए रखा था सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई जो उपरोक्त आरोपी के घर के कमरे में देशी मसाला, गोवा विस्की व कार्टून में अनेक प्रकार के अंग्रेजी शराब कुल 147 लीटर कुल शराब कीमत 102175 /- रु. एवं फ्रीज 10000/- रु. को जब्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 171/24 धारा 34(2) आब.अधि. 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।