Anuppur News: अनूपपुर में रेलवे स्टेशन से 9 बाइक जब्त, प्लेटफॉर्म 4 के बाहर लावारिस खड़ी थीं

वाहन चोरी रोकने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई

 | 
Anuppur

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 की ओर बाहर लावारिस खड़ी 9 मोटर सायकलो को धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त किया जाकर कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ व्यक्तियो द्वारा अपनी मोटर सायकल पार्किंग स्टैण्ड पर खड़ी न कर रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म नम्बर 4 की ओर बाहर लावारिस खड़ी कर लम्बे समय के लिए मोटर सायकल छोड़कर चले जाते है जो मोटर साइकिल चोरी के अपराध घटित हुए है, इन अपराधों की रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाकर ऐसे स्थानो पर नोटिस बोर्ड लगवाया गया है कि मोटर साइकिल पार्किंग स्टैण्ड पर ही खड़ा करे एवं लावारिस छोड़कर ना जाये जिससे मोटर सायकल चोरी होने के अपराधो को रोका जा सके।


टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विनय बैस, रीतेश सिहं, राजेश कंवर, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा गत मंगलवार एवं गुरूवार को अभियान चलाकर लम्बे समय से लावारिस खड़ी 9 मोटर साइकिलों को धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त कर कार्यवाही की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा अपील की गई है कि मोटर सायकल चालक अपनी मोटर साइकिल  को पार्किंग स्टैण्ड में सुरक्षित खड़ा करें, लावारिश न छोड़े।