Anuppur News: अनूपपुर के बाल भारती पब्लिक स्कूल में मनाया गया 7वां वार्षिक दिवस
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए मनोहारी कार्यक्रम, 'अर्पण-समर्पण की भावना' थी उत्सव की थीम
अनूपपुर। सुविख्यात चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली एवं हिदुस्तान पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी द्वारा पोषित बाल भारती पब्लिक स्कूल, अनूपपुर ने 'अर्पण-समर्पण की भावना' का उत्सव थीम के साथ अपना 7वां वार्षिक दिवस एक भव्य समारोह के साथ मनाया। विद्यालय प्रांगण में समग्र शिक्षा और सामुदायिक मूल्यों के प्रति स्कूल के समर्पण को प्रकट करने के लिए समर्पित इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों, छात्रों और शुभचिंतकों की एक प्रभावशाली भव्य सभा प्रदर्शित की गईl
कार्यक्रम के लिए सम्मानित मुख्य अतिथि हर्षल पंचोली, आईएएस, जिला कलेक्टर थे, जिन्होंने शिवानी पंचोली के साथ इस अवसर को अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया। आनंद देशपांडे, सीओओ और प्लांट हेड, अतिथि विशिष्ट थे, साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों में नरेंद्र पटेल, एडीजे; सुरेंद्र सिंह गौतम, आरटीओ; आर.के. खटाना, एवीपी एडमिन एंड एचआर एमबीपीएमपीएल; डॉ. अनुराग पांडे, प्रिंसिपल ऑफ बीबीपीएस गढ़वारा शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल उन्नति जोशी के हार्दिक स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने हार्दिक अभिवादन किया और स्कूल के विकास की यात्रा में वार्षिक दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए स्कूल की 12 साल की प्रतिबद्धता पर चिंतन करते हुए, प्रिंसिपल ने अभिभावकों, स्टाफ और समुदाय के अटूट समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस वर्ष के थीम, 'संबंधों की गाथा- टेपेस्टरी ऑफ टुगेदरनेसÓ को भी मुख्य रूप से प्रदर्शित किया, जो रिश्तों को सशक्त बनाने और उत्थान करने वाले घटकों को पोषित करने के महत्व पर जोर देती है।
मुख्य अतिथि हर्षल पंचोली, आईएएस, जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए समय-समय पर कैरियर ओरिएंटेशन का आयोजन एक महत्वपूर्ण टूल होता है। इससे बच्चों को आत्मविकास का अवसर मिलता है, और उनके स्वअनुभव तथा मूल्य बढ़ते हैं, जिससे सफलता की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं।
आनंद देशपांडे, सीओओ और प्लांट हेड ने अपने संबोधन में समग्र शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता की सराहना की। आरके खटाना, एवीपी एडमिन एंड एचआर एमबीपीएमपीएल ने अपने उद्बोधन में ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 'ज्ञान से ही जीवन का निर्माण होता है' यह प्रकट करते हुए ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर दिया। प्रिंसिपल उन्नति जोशी ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।