Anuppur News: अनूपपुर के धनगवां में तीन दिनों से ठहरे 3 हाथी, वनविभाग कर रहा निगरानी
ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की दी गई सलाह
 
                                       
                                   अनूपपुर। तीन हाथियों को समूह सोमवार को 46 में दिन वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट के कुसुमहाई एवं चोई गांव के मध्य स्थित जंगल में तीसरे दिन ठहरे हुए हैं तीनों हाथियों द्वारा दिन में जंगल मे रहने बाद रात होते ही जंगल से निकल कर आसपास घूमते हुए ग्रामीणों के खेत एवं बाडिंयों में लगे विभिन्न तरह के अनाज को अपना आहार बनाया है, वनविभाग निरंतर हाथियों के निगरानी में लगा हुआ है वहीं ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी गई है।
 तीन हाथियों का समूह शुक्रवार को वन परिक्षेत्र अनूपपुर एवं जैतहरी के मध्य ग्राम पंचायत अमगवां के खिरनानाला के समीप जंगल में पहुंचकर विश्राम करने बाद शुक्रवार की रात जंगल से निकलकर अमगवां, गुवारी, चांदपुर, टकहुली, क्यौटार के पटौराटोला,कुसुमहाई से होकर शनिवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल मे निरंतर रह रहे हैं शनिवार की रात तीनों हाथियों ने एक घर में देर रात अचानक धावा बोलकर घर में तोड़फोड़ कर सामग्रियों को खाया।
 वहीं ग्रामीणों की बाड़ी में लगे केला एवं अन्य तरह की फसल को आहार बनाते हुए रविवार को फिर धनगवां के जंगल में ठहरे रहे रविवार की रात तीनों हाथी जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव में जंगल से लगे पालाडोंल में पहुंचकर ग्रामीण गजरुप सिंह के बांडी में लगे केला को खाने बाद से निरंतर रात भर जंगल में ही ठहरे रहे जबकि वनविभाग का निगरानी दल ग्रामीणों के साथ हाथियों की खोजबीन में लगा रहा है।
 सोमवार की सुबह तीसरे दिन धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत के क्योटार के कुशमहाई एवं ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव के मध्य स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।
 हाथियों के निरंतर 46 वें दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर एवं राजेंद्रगाम इलाके में विचरण करते फिर से जैतहरी क्षेत्र के इलाकों में रहने पर वनविभाग टीम हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आमजनों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को रात के समय कच्चे मकान में नहीं रहने, अकेले जंगल से लगे टोला-मोहल्ला एवं जंगल के अंदर नहीं जाने की समझाइश दी है।
