MP BJP के वरिष्ठ नेता और उनके दो दोस्तों को गोवा में कॉल गर्ल ने पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला...
भाजपा के एक अधेड़ उम्र के नेता अपने दो दोस्तों के साथ गोवा में छुट्टी मनाने और मौज करने पहुंचे। वे अपने साथ कलंगुटे के एक प्रीमियम होटल में रुके थे। उन्होंने किसी दलाल जरिए दो पेशेवर कॉल गर्ल को भी बुलाया था। तीनों ने कॉल गर्ल्स की सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल किया और फिर उसकी फीस चुकाए बिना भागने की कोशिश की। लेकिन, वे उस कॉल गर्ल को झटका देकर भाग पाते, उसके पहले ही उसने इन सभी को घेर लिया। मारा-पीटा और होटल के कमरे को भी नुकसान पहुंचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ये मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं, उनके साथ दो लोग भी थे।
बताते हैं कि कॉल गर्ल ने होटल के कमरे में भाजपा नेता की जमकर पिटाई की। उन्हें बीयर की बोतल और गिलास फेंक कर मारे। नेता के सिर और चेहरे पर चोट लगी। सामान की फ़ेंका-फेंकी से होटल के कमरे में भी नुकसान हुआ। इसके बावजूद किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। कलंगुटे के इस बड़े होटल ने मामले को दबा दिया और मामले में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कॉल गर्ल की तय फीस अदा करके मामले को रफा-दफा कर दिया।
बताते हैं कि ये कॉल गर्ल हाई प्रोफाइल है और मॉडलिंग भी करती है। उसे गोवा में आने वाले होली पार्टी में ग्राहकों को सेवा देने के लिए मुंबई से गोवा लाया गया था।
ये था पूरा घटनाक्रम
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी और होटल के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता और उसके दो साथियों ने सप्ताहांत होटल में चेक-इन किया। उन्होंने दो कॉल गर्ल को आमंत्रित किया था। कॉल गर्ल की सेवाओं की अवधि को लेकर दलाल, कॉल गर्ल और नेता मंडली के बीच विवाद हो गया। नेता ने दावा किया कि उसने दलाल के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया। लेकिन, वो अकाउंट में नहीं पहुंचा। जह बात बढ़ने लगी तो नेता ने बचने की कोशिश करते हुए मौके से खिसकने की कोशिश की। वे होटल की अन्य मंजिल के एक कमरे में छुप गए। कुछ देर बाद उसके साथी से बहस के बाद कॉल गर्ल्स को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। क्योंकि, ऑनलाइन लेन-देन फेल हुआ और पैसे वापस नेता के अकाउंट में पहुँच गए थे।इस हंगामे को प्रबंधन ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने पुलिस बुलाने और नेता और उनके दोनों साथियों के खिलाफ बलात्कार के आरोप दर्ज कराने की धमकी दी क्योंकि, इस घटना से होटल में रुके अन्य गेस्ट को भी असुविधा हुई और शर्मिंदगी भी झेलना पड़ी।
होटल प्रबंधन ने मामला सुलझाया
मामले के सार्वजनिक होने से बचाने और होटल की प्रतिष्ठा बचाने के लिए होटल प्रबंधन ने महिलाओं को मौके पर ही भुगतान किया और उन्हें बाहर निकाल दिया। राज को महिलाओं को किए भुगतान के साथ होटल के कमरे के नुकसान का बिल दिया गया। तीनों से सारा पैसा वसूला गया उसके बाद गुरुवार सुबह तीनों होटल से चले गए।