MP Politics: विंध्य में कमलेश्वर पटेल का कद बढ़ा रही कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी में किया गया शामिल

इस कमेटी में अजय सिंह राहुल को भी नहीं मिली जगह, ओबीसी वर्ग पर पार्टी का फोकस

 | 
kamleshwar

कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी में विंध्य कमलेश्वर पटेल को स्थान दिया गया है इतना ही नहीं चुनाव समिति का चुनाव अभियान समिति मैं भी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल किए गए हैं। जबकि विंध्य के विगत नेता कहे जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को स्क्रीनिंग कमेटी में जगह नहीं दी गई है। 


जिससे अब यह माना जा रहा है कि पार्टी रीवा शहडोल संभाग जिसे विंध्य क्षेत्र भी कहते हैं में ओबीसी वर्ग के नेता कमलेश्वर पटेल का कद बढ़ा रही है। हालांकि अजय सिंह राहुल को भी चुनाव अभियान समिति व चुनाव समिति में शामिल किया गया है। लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी में वह शामिल नहीं किए गए। बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पार्टी के इस कदम से अभी-अभी माना जा रहा है कि कांग्रेस विंध्य में पिछड़ा वर्ग को फोकस करते हुए इस विधानसभा चुनाव में उतरेगी। 

दरअसल विंध्य क्षेत्र समाजवादियों के गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है। विंध्य में राजनीति की मुख्य धुरी ब्राह्मण क्षत्रिय ही रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह क्षत्रिय नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ब्राह्मण नेता के तौर पर विंध्य की राजनीति के छत्रप माने जाते रहे हैं। वैसे तो दोनों रहता कॉन्ग्रेस के ही थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे के विपरीत ध्रुव बन।


भाजपा के रास्ते चली कांग्रेस
पिछले दो चुनावों में भाजपा पिछड़ा वर्ग पर विशेष फोकस किया है साल 2018 के चुनाव में विंध्य की दो तिहाई सीटों पर उसे जीत मिली जबकि कांग्रेस 2 पिछड़ा वर्ग, एक सामान्य वर्ग की सीट, व दो आदिवासी सीटें ही जीतने में सफल हो पाए। इससे कांग्रेस को भी पिछड़ा वर्ग पर उम्मीद जगी है। कांग्रेस भी भाजपा की राह पर चलते हुए ओबीसी वर्ग के नेता के रूप में कमलेश्वर पटेल को आगे कर रही है।