MP Politics: विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका, सिद्धार्थ तिवारी ने थामा बीजेपी का दामन, त्योंथर से लड़ सकते हैं चुनाव

प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं सिद्धार्थ तिवारी 

 | 
bjp

विंध्य में बीजेपी ने कांग्रेस को भारी झटका दिया है। दरअसल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे  पूर्वं विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते व पूर्व सांसद स्व सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी ने चुनाव से पहले भाजतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के हाथों पार्टी की सदस्यता ली।


बता दें की  सिद्धार्थ कांग्रेस के टिकट पर साल 2019 में रीवा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वह लगातार रीवा की त्योंथर सीट जनसंपर्क कर चुनाव के लिए मैदान तैयार रहे थे लेकिन कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

सिद्धार्थ राज तिवारी ने कहा, हमारे परिवार ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद कांग्रेस जॉइन की थी। आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। युवाओं को भारतीय जनता पार्टी में मौका मिलता है। इसी से प्रभावित होकर आज भाजपा का दामन थाम रहा हूं।

बता दें कि विंध्य के बड़े जनाधार वाले कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी को रीवा के सफेद शेर के नाम जाना जाता है। वे 1993 और 1999 में दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे थे। श्री तिवारी ब्राह्मण वर्ग के भी सर्वमान्य थे। ऐसे में उनके परिवार के सदस्य का भाजपा मे जाना कांग्रेस को तड़गा झटका माना जा रहा है।