MP News: CM शिवराज बोले- SMS से बचें, कांग्रेस का पलटवार- SMS यानी शिवराज, मोदी, सिंधिया

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे मुख्यमंत्री, बोले SMS यानी सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन और शिवकुमार से बचे जनता
 
 | 
sdsd

कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा सीएम शिवराज ने प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता को s.m.s. से बचना होगा इसका मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि SMS यानी सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन और शिव कुमार।




सीएम शिवराज ने कहा कि यह तीनों कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक है। जैसे एक करंट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है ऐसे ही 1 करप्ट मैसेज कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा कर्नाटक को डबल इंजन की सरकार ही बचा सकती है। फिर क्या था मुख्यमंत्री ने बयान दिया कर्नाटक में और उसका असर देखने को मिला मध्यप्रदेश में। मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से उनके इस बयान का पलटवार किया गया।


सीएम शिवराज पर पलटवार करते हुए कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज जी जनता में भ्रम ना फैलाएं SMS का सही अर्थ है शिवराज मोदी और सिंधिया। अपना करप्ट SMS इसी नेटवर्क से जोड़ लें।