IAS Transfer: MP में IAS अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी, विवेक पोरवाल बने जनसंपर्क सचिव, मनीष सिंह आयुक्त

चुनावी साल में सामान्य प्रशासन विभाग ने चार अधिकारियों के स्थानांतरण/अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश किए जारी

 | 
transfer

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है चुनावी साल में 4 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं इन जारी आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री के सचिव और 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है जबकि उनके पास मध्यप्रदेश माध्यम और एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। बता दे कि मनीष सिंह साल 2009 बैच के आईएएस है जो इससे पहले इंदौर कलेक्टर के रूप में भी पदस्थ रह चुके हैं।

इसके साथ ही 1998 बैच के आईएएस निकुंज कुमार श्रीवास्तव खनिज विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे जबकि जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है।

साल 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रबंध संचालक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है।
 iaslist