RRB Calendar 2024: रेलवे में मिलेंगी बम्पर नौकरियां, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल्वे भर्ती के लिए जारी किया कैलेंडर; यहां जानिए कब होगी कौन सी भर्ती

 
जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट की होगी भर्ती, अप्रैल से जून तक में तकनीशीयन की
 | 
Ashwini Waishnav
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान- युवाओं के लिए वरदान साबित होगा कैलेंडर

गुड मॉर्निंग, नई दिल्ली/ प्रयागराज / बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने रेल्वे की भर्ती के लिए कैलंडर जारी किया है। शनिवार की शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कैलेंडर को जारी किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि काफी दिनों से यह महसूस किया जा रहा था कि रेलवे भर्ती को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया जाए ताकि रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को भर्ती की समुचित जानकारी व्यवस्थित तरीके से मिल सके। 


रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे भर्ती कैलेण्डर के साथ अब युवाओं के लिए रेलवे भर्ती की राह आसान हो जाएगी। जारी कैलेण्डर के मुताबिक रेलवे में जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट की, अप्रैल से जून तक में तकनीशीयन  की, जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 4, 5,6 तथा  गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 2, और 3, जूनियर इंजीनियर तथा  पैरा मेडिकल केटेगरी, अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1 तथा कार्यालयीन और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों कि भर्ती आयोजित की जाएंगी।

नियमित भर्तियों के ये होंगे लाभ

- यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर।

- हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर।

- चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति।

- तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियाँ।

- रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन।

- आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण।