MPPSC: अतिरिक्त मुख्य राज्यसेवा परीक्षा 2019 के लिए 2700 अभ्यर्थी; 10 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

10 अप्रैल से मिलेंगे रोल नंबर, इंदौर में चार कालेजों में परीक्षा करवाने पर बनी सहमति
 | 
MPPSC: अतिरिक्त मुख्य राज्यसेवा परीक्षा 2019 के लिए 2700 अभ्यर्थी; 10 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

 मप्र लोकसेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह से राज्यसेवा 2019 की अतिरिक्त मुख्य परीक्षा रखी है। इसमें बैठने वाले उम्मीदवार 10 अप्रैल से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे। पीएससी 2700 उम्मीदवारों के लिए दस शहरों में केंद्र बनाएगा। अकेले इंदौर में चार कालेजों में परीक्षा करवाने पर सहमति बनी है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन में केंद्र तय किए जाएंगे।

दरअसल, राज्यसेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित करने के बाद पीएससी इंटरव्यू की प्रक्रिया करने वाला था, लेकिन आपत्ति के बाद एक बार फिर रिजल्ट रद्द करना पड़ा। जनवरी में पीएससी ने अतिरिक्त मुख्य परीक्षा करवाने की घोषणा की। फरवरी में अतिरिक्त मुख्य राज्यसेवा परीक्षा-2019 की तारीख घोषित की गई। 15 से 20 अप्रैल के बीच पेपर रखे गए हैं।

2700 उम्मीदवार होंगे शामिल
घोषित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 15 से 18 अप्रैल तक सामान्य अध्ययन के पर्चे होंगे। 19 अप्रैल को हिंदी और 20 को निबंध लेखन का पर्चा होगा। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में सिर्फ 2700 उम्मीदवार शामिल होंगे। इनके रोल नंबर 10 अप्रैल तक जारी होंगे। इन दिनों केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेशभर में दस शहरों में केंद्र रखे जाएंगे।