WhatsApp Call Back Button : व्हाट्सएप ने नए फीचर में जोड़ा कॉल बैक बटन जानिए क्या होगा फायदा, कैसे करें उपयोग

व्हाट्सएप लगातार ला रहा नए फीचर, इसी के साथ कॉल बैक बटन और चैनल फीचर हुआ शुरू
 | 
Whatsapp

मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने अपने विंडोज डेस्कटॉप ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए एक और गजब का फीचर लॉन्च कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप ऐप पर मिस्ड कॉल के लिए एक नया कॉल-बैक फीचर जारी कर दिया है.WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है जिसका मकसद मिस्ड कॉल पर ज्यादा ध्यान देना है. यह नया फीचर ‘कॉल बैक’ बटन के रूप में आएगा जो एक कॉल न उठाए जाने पर उस मैसेज चैट के अंदर दिखाई देगा. यूज़र्स को ये फीचर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज के लिए वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद ये मिलेगा.

टच करके ही बैक हो जाएगी कॉल

call back button

WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक वॉट्सऐप पर कॉल मिस होने पर उस ईवेंट के मैसेज के बगल में ‘कॉल बैक’ बटन दिखाई देगा.यानी कि जहां पहले चैट में आपको Missed Call लिखा हुआ दिखता है, और ठीक उसी के बगल में आप Call Back बटन भी देख सकेंगे. यह बटन यूज़र्स को सिर्फ एक टैप से मिस्ड कॉल वापस करने का एक क्विक तरीका प्रदान करता है.

भारत में शुरू हुआ Channel


वॉट्सऐप ने हाल ही में भारत में चैनल फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत यूज़र्स एडमिनिस्ट्रेटर को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल को वन-वे ब्रॉडकास्ट भेज सकते हैं. एक विशिष्ट वॉट्सऐप चैनल में शामिल होने के लिए, यूज़र्स चैट, ईमेल या ऑनलाइन पोस्ट में शेयर किए गए इन्वाइट लिंक पर आसानी से क्लिक कर सकते हैं.