True Caller: अब अनचाहे फोन काल्स को ट्रू कालर कर देगा ब्लॉक, जबर्दस्त फीचर किया गया एड
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपडेट करना होगा ऐप
कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप टूकॉलर यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर लाया है। स्पैम कॉल्स को इस नए फीचर का एआई की मदद से नाम एआई स्पैम ऑटोमैटिकली ब्लॉकिंग है। यह ब्लॉक किया जाएगा फीचर यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी स्पैम कॉल्स को एआई की मदद से ऑटोमैटिकली ब्लॉक करेगा।
टूकॉलर का यह मैक्स अपडेट केवल ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रोलआउट हुआ है। कंपनी ने इस फीचर को अभी अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया है। यह फीचर एआई की मदद से स्पैम कॉल्स करने वाले उन नंबर्स को भी ब्लॉक कर देता है, जो टूकॉलर के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं।
टू कॉलर के नाए फीचर के लिए आपको इस ऐप के वर्जन नंबर 13.58 की जरूरत पड़ेगी। फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए ऐप की सेटिंग्स में दिए गए ब्लॉक ऑप्शन में जाना होगा। टूकॉलर ने कुछ हफ्तों पहले की एआई पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीवर को रोलआउट किया था। यह फीचर इंडियन यूजर्स के लिए आया है।
लगेगा सब्सक्रिप्श चार्ज
आईओएस कॉलर आईडी ऐप्स को स्पैम कॉल्स की ऑटोमेटिक चलांकिंग की परमिशन नहीं देता। टूकॉलर के इस फीचर के लिए यूजर्स को प्रीमियम प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। भारत में ट्कॉलर कामथली सब्सक्रिप्शन चार्ज 15 रुपए है। वहीं ऐनुअल सब्रकिप्शन के लिए, आपको 29 रुपए खर्च करने होंगे।
नए फीचर को लेकर ऐसी संभावना भी है कि यह नॉन-स्पैम कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकता है। इस बारे में कंपनी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा और इसे पक्का करने के लिए यूजर इनपुट का भी सहारा लिया जाएगा। यह फीचर आईओएस के लिए रोलआउट नहीं किया जा रहा।
बातचीत रिकॉर्ड कर सेव कर सकेंगे
इसे कंपनी आईओएस के साथ ही ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर भी ऑफर कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर टूकॉलर ऐप के अंदर ही यूजर इनकमिम और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर जरूरी बातचीत को रिकॉर्ड करके सेव कर सकते हैं।