Samsung Galaxy S-24 Launch: सैमसंग स्मार्टफोन एस-24 सीरीज के लांच, फीचर जानकार आप रह जाएंगे दंग

कैलिफोर्निया के सैन होजे के एएसपी सेंटर में सैमसंग का ग्लोबल इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड शुरू 

 | 
samsung

मोबाइल के शौकीन लोगों के लिए यह खबर काफी इंपोर्टेंट है। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने 17 जनवरी की देर रात की स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस-24 (Samsung Galaxy S-24) लांच । इससे पहले की सीरीज कॉफी ज्यादा पापुलर हुए थे।  गैलेक्सी एस-24 में कंपनी ने कई नए फीचर एड किए हैं जो निश्चित तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। 

 

एआइ बेस्ड होंगे कई फीचर
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा इंस्टेंट स्लो मोशन सपोर्ट करता है, जो यूजर को वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद किसी भी समय रलोमोशन में हाई-रिजॉल्यूशन वाले वीडियो देखने की परमिशन देता है। गैलेक्सी एस 24 सीरीज के डिसले में 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस सैमसंग ने बताया कि सभी गैलेक्सी गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन सीरीज के डिस्प्ले में 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। 

इतनी होगी कीमत
कंपनी ने दो वैरिएंट निकाले हैं जिनमें एक 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का होगा जिसकी कीमत अमेरिकी मार्केट में 799 यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 65500 का होगा। जबकि दूसरा वैरिएंट 8 जीबी व 256स्टोरेज का होगा। जिसकी कीमत 849 अमेरिकी डॉलर यानी 76600 रूपए होगी।
 

दरअसल सैमसंग का ग्लोबल इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड शुरू हो गया है। लाइव इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के सैन होजे के एएसपी सेंटर में हो रहा है। इसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस-24 लॉन्च किया। इसक साथ ही कंपनी गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती है।